घाटशिला 
संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में डेंगू से सर्वाधिक मौत हुई है। कोल्हान स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्र है जहां डेंगू ने पांव पसार रखा है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गांव व ग़रीबों की चिंता करते हैं। केंद्र सरकार ग़रीब, किसान, मज़दूर और महिला के लिये समर्पित है। उन्होंने ग़रीबी को क़रीब से देखा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मोदी ने ग़रीबों को पक्का आवास उपलब्ध करवाया जबकि घोषणावीर हेमंत ने 1 लाख अतिरिक्त तो क्या मोदी जी द्वारा भेजे जा रहे पैसों की भी बंदरबांट कर दी। उन्होंने कहा कि कोल्हान में 74 हज़ार लाभुक हेमंत सरकार की लापरवाही से आवास योजना से वंचित रह गये, जबकि पूरे प्रदेश में लाखों लोग वंचित हुए हैं। 

75 लाख बहनों को नया गैस कनेक्शन

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ग़रीबों की चिंता करते हैं। उन्होंने गैस कनेक्शन के साथ साथ गैस पर सब्सिडी भी दिया, जबकि 75 लाख बहनों को नया कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री के प्रमंडल दुमका की स्थिति भी बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में ग़रीब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे। मोदी ने आयुष्मान योजना लाकर हर ग़रीब को 5 लाख तक आयुष्मान से इलाज की सुविधा दी। जबकि हेमंत सरकार की लापरवाही के करण कई ग़रीब इस योजना से वंचित हो गये हैं। भाजपा की सरकार बनी तो घर घर जाकर अधिकारी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनायेंगे। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *