हराइच, 12 अक्टूबर . गोंडा-बहराइच हाइवे पर मलावा गांव में झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव मिला. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए. ग्रामीणों नेMurder कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. शव मिलने की सूचना पर एसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
दो विभिन्न हादसों में दस लोग घायल
गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलावा गांव के निकट से सरयू नहर की शाखा निकली है. उसी के सामने झाड़ियां हैं. बृहस्पतिवार को क्षेत्र के लोग आवागमन कर रहे थे. आवागमन के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा देखा. इस पर लोगों में हड़कंप मच गया. पयागपुर थाने में घटना की सूचना दी गई. थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी Police बल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला के शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष ने Police अधीक्षक को दी. Police अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी गांव पहुंच गए. फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची. एसपी ने मामले की जांच कर Police को महिला की पहचान और घटना के खुलासे के निर्देश दिए. थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की उम्र 25 वर्ष के आसपास है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पहचान और खुलासे के लिए Police टीम लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.