New Delhi, 12 अक्टूबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को चाहिए कि गंगा जल पर लगे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कोहटाए.
खड़गे ने Thursday को एक्स पर लिखा कि एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी मां गंगा का महत्व बहुत ज़्यादा है. अच्छी बात है कि आप (प्रधानमंत्री मोदी) आज उत्तराखंड में हैं. आप की सरकार ने पवित्र गंगा जल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया है. एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उन पर इसका बोझ क्या होगा. इस मुद्दे पर सरकार को गौर करना चाहिए.
आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की दोषसिद्धि पर अंतरिम रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उल्लेखनीय है कि Prime Minister Narendra Modi आज एक दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए.