लोको पायलट की अक्सर शिकायत सुनने को मिलती है कि उनको ओवर टाइम कराया जा रहा है। जिस वजह से वह काफी तनाव महसूस करते हैं। कई बार अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए वह अलग-अलग रास्तों को अख्तियार  करते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला बरवाडीह स्टेशन में। जहां समय से अधिक ड्यूटी से नाराज एक लोको पायलट ने बुधवार को अपनी मालगाड़ी बरवाडीह स्टेशन के पहले डाउन लाइन पर बीच रास्ते में ही रोक दी। जब इसकी सूचना अधिकारियों को हुई तो पूरे स्टेशन में अफरातफरी मच गयी।

काफी मान- मनोव्ल के बाद ले गया ट्रेन 
जानकारी के अनुसार बीच रास्ते मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण करीब 45 मिनट तक डाउन लाइन से आवागमन ठप  रहा। एक एक्सप्रेस ट्रेन मंगरा में खड़ी रही। जबकि मालगाड़ी के क्रॉसिंग के बीच में खड़ी होने से दोनों ओर कई वाहन फंस गए। लोग परेशान रहे। काफी मान मनौव्वल के बाद पायलट माना और मालगाड़ी को स्टेशन तक पंहुचाया। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार और स्टेशन मास्टर पी बाखला ने बताया कि डालटनगंज की ओर से आ रही मालगाड़ी स्टेशन से थोड़ा पीछे सिग्नल के पास खड़ी हो गई। इसे खुलवाने के लिए सिग्नल दिया गया, लेकिन पायलट ने यह कहकर मालगाड़ी ले जाने से इनकार कर दिया कि उससे ओवर टाइम करवाया जा रहा है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *