रांचीः
लंबे समय से वेतन ना मिलने को लेकर एचईसी कर्मी लगातार आंदोलन कर रहें हैं। बुधवार को रांची एचईसी प्लांट में जमकर हंगामा हुआ है। कर्मी 20 महीनों से लंबित वेतन की मांग को लेकर एचएमडीपी एडीएम बिल्डिंग में धरना दे रहे थे। इसके बाद प्रबंधन ने सीआईएसएफ जवानों को बल प्रयोग करने का आदेश दिया। इसी बीच सीआईएसएफ के जवानों और कर्मियों के बीच हंगामा हो गया। इसमें कई कर्मियों को चोटें आयी हैं। वर्करों पर लाठीचार्ज के बाद वे आक्रोशित हो गए और डायरेक्टर राजेश दिवेदी का घेराव करने पहुंच गए। कर्मियों ने गुरुवार यानि आज प्लांट बंद रखने का आह्वान किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप