नवादा, 11 अक्टूबर(हि.स.)।नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना इलाके में एक आदिवासी महिला की हत्या कर दी गई है। उसके गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है।
बुधवार को शव की बरामदगी हुई है। महिला की पहचान मुन्नी किस्कू पति शंकर हेंब्रम के रूप में हुई। वह गयघाट गांव की रहने वाली बताई गई है।
सूचना के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। जहां मामले की जांच पड़ताल की गई। शव को बरामद कर कौआकोल लाया गया है। बताया गया कि महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए प्रहार के जख्म का निशान है।
घटना के बारे में फिलहाल परिजन और पुलिस द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है।
वैसे, सूत्र बताते हैं कि महिला लकड़ी काटने की बात कह घर से तारकोल डैम के इलाके में जंगल की ओर निकली थी। जिसके बाद उसकी हत्या की गई। कुआं से उसका शव बरामद हुआ। संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि उग्रवादियों ने हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया ।हालांकि आसपास के लोग भी कुछ भी बताने से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं। पुलिस वैज्ञानिक जांच की बात कह रही है ।अब देखना है कि कब तक पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा पाती है।