सीएम हेमंत सोरेन की मां रुपी सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है। उनको रांची बरियातू स्थित हिल व्यू अस्पताल में एममिट किया गया है। उनकी जांच में लगे चिकित्सकों के अनुसार रुपी सोरेन को सांस लेने में तकलीफ पेश आ रही है। ये तकलीफ उनको सीने में इंफेक्शन की वजह से हो सकती है। चिकित्सकों ने हालांक कहा है कि रुपी सोरेन की हालत नियंत्रण में है। इसलिए उनको लेकर परिवार को घबराने के जरूरत नहीं है। चिकित्सकों की टीम उनकी हर तरह से देखभाल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ टेस्ट रिपोर्टस आने अभी बाकी हैं।
कुछ दिन पहले शिबू सोरेन भी पड़े थे बीमार
गौरतलब है कि रुपी सोरेन से पहले हेमंत सोरेन के पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी बीमार पड़ गये थे। पिछले महीने 11 सितंबर को ही उनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट किया गया था। सीएम हेमंत सोरेन राष्ट्रपति के बुलावे पर उनकी ओर से आयोजत रात्रि भोज में हिस्सा दिल्ली गये हुए थे। इसी दौरान जी-20 समिट भी जारी था। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन नौ सितंबर को हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली गये थे। और तबीयत बिगड़ने पर उनको सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप