धनबाद:

झारखंड के धनबाद में भू-धंसान और गोफ बन जान की घटनाएं बदस्तूर जारी है। रविवार तड़के धनबाद के सिजुआ स्थित अग्नि-प्रभावित इलाके जोगता में 5 मकान तेज आवाज के साथ जमींदोज हो गए। घटना के बाद इलाक में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

बीसीसीएल पर फूटा लोगों का गुस्सा
गौरतलब है कि धनबाद में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित इलाकों में ना केवल भू-धंसान बल्कि गैस रिसाव की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन लोगों के सामान गोफ में समा गए। घटना के बाद उन 5 मकानों में रहने वाले लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। सामान दब जाने से उनके समक्ष खाने-पीने का संकट भी खड़ा हो गया है। 

घटना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और दहशत है। ग्रामीणों को आशंका है कि भविष्य में उनके मकान का नंबर भी आ सकता है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *