जमशेदपुर: फाइनेंस कंपनी के लॉकर में रखे ग्राहक के सोने की चोरी कंपनी के मैनेजर ने ही कर ली। इतना ही नहीं मैनेजर ने इस सोने को गिरवी रखकर 12 लाख रुपये का कर्ज भी ले लिया। मामला सोना गिरवी रखकर कर्ज देने वाले मुथुट फाइनेंस कंपनी से जुड़ा है। मुथुट फाइनेंस के मैनेजर पर ये आरोप मानगो के सौरभ दास गुप्ता ने लगाया है। इस मामले में सौरभ की ओर से मानगो थाना में 15 जून 2022 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में मैनेजर सांतनु डे को पहले ही अरेस्ट कर लिया था। सांतनु से पूछताछ के बाद पुलिस ने चार औऱ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ये कामयाबी मंगलवार देर रात को मिली।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार सौरभ दास गुप्ता ने मुथुट फाइनेंस में 50 तोला सोने के गहने गिरवी रखे थे। उसे मैनेजर सांतनु ने बदल दिया। यही नहीं आरोपी सांतनु ने गहने के पैकेट के सील को तोड़कर उसमें सोने के नकली जेवर रख दिये। इसके बाद इस सोने से उसने अपने परिजनों के नाम पर कर्ज लिया। प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी कर रही थी। टीम मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार के निर्देश पर काम कर रही थी। इस दौरान छापामारी टीम को किसी ने सूचना दी कि सांतनु के एक परिजन ने सरायकेला के आसंगी विहार में एक घर खरीदा है। छापामारी टीम ने वहां दबिश दी। मौके पर ही यहां से गौरव प्रकाश राय, निवेदिता प्रेरणा, सुभोजित पाल औऱ अनुराग राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप