मोराबादी स्थित रतन हाइट्स की एक और बाउंड्री आज गिर गई। इस बारह मंजिला आवासीय इमारत को नए निर्माण स्थल से अलग करने वाली दीवार आज भारी बारिश के बीच भरभराकर गिर गई। साथ ही, निर्माण के लिए खोदे गए विशाल गड्ढे में पानी का लेवल भी काफी ऊपर आ गया है। बाउंड्री गिरने के कारण गड्ढे का पानी रतन हाइट्स की नींव के भीतर प्रवेश करने की आशंका है। इससे इमारत को खतरा बढ़ गया है। इसके कारण बिल्डिंग में रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं।
झारखंड हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण रोकने का दिया था आदेश
उल्लेखनीय है कि रतन हाइट्स मामले में गत दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने बिल्डर के खिलाफ फैसला देकर अवैध निर्माण तत्काल रोकने का आदेश दिया था। उक्त गड्ढे को भरने और बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम करने का भी आदेश दिया गया था। लेकिन बिल्डर ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। अब आज एक और बाउंड्री वाल धंसने से यह बात साबित हुई है कि अवैध निर्माण के कारण बिल्डिंग असुरक्षित हो गई है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार एक बाउंड्री वाल के साथ एक कार भी गड्ढे में समा गई थी। उस समय से बिल्डिंग में प्रवेश करने वाला मुख्य रास्ता अब तक बंद है। उस रास्ते की सड़क भी धंसने लगी है और काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। फिलहाल बिल्डिंग के लोग एक अस्थायी कच्चे रास्ते से बिल्डिंग में जाने को विवश हैं।
रतन हाइट्स के निवासियों ने रांची जिला उपायुक्त से लगाई गुहार
रतन हाइट्स के निवासियों ने रांची जिला उपायुक्त और नगर निगम आयुक्त से गुहार लगाई है। उनकी मांग है कि अवैध गड्ढे को पूरी तरह से भरकर समतल किया जाए। साथ ही, इमारत की मज़बूत बाउंड्री बनाकर नींव को कमजोर होने से बचाया जाए। साथ ही, बिल्डिंग में प्रवेश करने वाले रास्ते का पुनर्निर्माण कराया जाए। बता दें कि रतन हाइट्स में कुल 48 फ्लैट्स हैं। बिल्डर द्वारा सोसाइटी के लिए आबंटित जमीन में अवैध निर्माण कराए जाने को लेकर लंबे समय से विवाद है। इस बीच अवैध निर्माण के लिए खोदे गए बड़े गड्ढे के कारण इमारत की दो चहारदीवारी धंसने से बिल्डिंग धंसने का खतरा बढ़ गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप