झारखंड में अभी मानसून पूरे तरीके से एक्टिव चल रहा है। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में दिख रहा है। राजधानी सहित राज्य के कई जिले में बारिश लगातार जारी है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के साहिबगंज,धनबाद,बोकारो,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गोड्डा,दुमका,पाकुड़,जामताड़ा,रामगढ़,रांची और खूंटी जिले में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अलग-अलग दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश की उम्मीद
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाब के कारण बारिश हो रही है। राजधानी सहित कई जिलों में बारिश होने लगी है। अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है। मौसम केंद्र ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। निम्न दबाव के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप