साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा में अब ब्राउन शुगर का भी कारोबार हो रहा है। जामताड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना पुलिस के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आंनद ज्योति मिंज तथा करमाटांड़ थाना प्रभारी बिरजू कुमार की उपस्थिति में करमाटाड़ बाजार में एन्टी क्राईम चेकिंग की गई। इस  दौरान सलामत अंसारी को ब्राउन शुगर के छोटे बड़े कुल 11 पुडिया के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सलामत अंसारी के द्वारा बताया गया कि वह ब्राउन शुगर अलाउद्दीन अंसारी से खरीद कर तथा छोटी पुड़िया बनाकर पांच सौ रुपये प्रति पुड़िया बेचता है। एसपी ने बताया कि अलाउद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है। इस संबंध में करमाटांड़ थाना  NDPS ACT अंकित कर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधी सलामत अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अपराधियों के पास से ब्राउन शुगर के छोटे बड़े कुल 11 पुड़िया (कुल वजन करीब 8.10 ग्राम), बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल नं0 JH21B 5518, और एक मोबाईल सेट बरामद किया गया है। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *