November 21, 2024

हजारीबाग। हज़ारीबाग़ एसबीएमसीएच से मरीज़ को लेकर रांची रिम्स भर्ती करवा कर लौट रहे इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मरीज़ के परिजन बनकर पहले एम्बुलेंस को रुकवा गया उसके बाद मरीज़ को लाने के बहाने एम्बुलेंस के ड्राइवर और इएमटी के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया । पूरा मामला आपको बता दें कि हज़ारीबाग़ के एसबीएमसीएच से बीते रात बर्न संबंधित मरीज़ को रिम्स राँची के लिए रेफर किया गया । उसी मरीज़ को इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस द्वारा रिम्स में एडमिट करवाकर वापिस हज़ारीबाग़ आ रहे।

इसी दरमियान 14 माइल के समीप कुछ लोगो द्वारा नाटकीय तरीक़े से एम्बुलेंस को रुकवाया गया जिसके बाद एम्बुलेंस वालों से कहा गया कि हाइवे से नीचे मरीज़ को लेकर आना है जिसके बाद एम्बुलेंस के चालक और ईएमटी मरीज़ को लेन उनके साथ चले गये इसी दौरान उन लोगो द्वारा दोनों के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल की छिनताई कर ली गई , इसी दरमियान एम्बुलेंस चालक को धारदार चाकू से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया है । वन्ही अभी एसबीएमसीएच में घायल एम्बुलेंस ड्राइवर का इलाज चल रहा है। इधर एम्बुलेंस चालक और ईएमटी द्वारा अस्पताल में मौजूद पुलिस के समक्ष पूरी जानकारी दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *