नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी इतने लंबे समय तक सांसद रहे हैं। भारतीय संसद में हर किसी को बोलने का अधिकार मिलता है, भले ही वे स्वतंत्र हों या कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अपनी पार्टी का एकमात्र निर्वाचित सदस्य हो। लेकिन यह कहते हुए कि कुछ को अधिकार नहीं मिलता है और कुछ को पीट-पीट कर मार डाला जा सकता है, कृपया (इस पर) राजनीति करना बंद करें। रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई टिप्पणी पर औवेसी ने मॉब लिंचिंग के लिए उकसाने वाली बात कही थी।