प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपना स्थापना सप्ताह मना रहा है। 21 से 28 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भाकपा माओवादी द्वारा कई कार्यक्रम और ऑपरेशन चलाये जायेंगे। खुफिया रपट के मुताबिक इनमें हिंसक ऑपरेशन भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि दो दशक पहले 2004 में पिपुल्स वार ग्रुप और एमसीसी को मिलाकर भाकपा माओवादी संगठन बनाया गया था। तब से माओवादी हर साल स्थापना सप्ताह या स्थापना दिवस मनाते आ रहे है। इसके मद्दे नजर बिहार-झारखंड के सीमा को सील कर दिया गया है औऱ पुलिस व सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। राज्य में हर तरह की नक्सल गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मिली खबर के मुताबिक रेलवे, सरकारी भवन और हाइवे की सुरक्षा चौकस कर दी गयी है। माओवादियों के साथ उनके समर्थकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। माओवादियों की हिंसक घटनाओं से निपटने के लिए पलामू जोन के बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *