गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत नगवां पंचायत के चक गांव में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल बिजली का तार टूटकर गिरने से सात मवेशीयों की मौत हो गई, जबकि इसकी चपेट में आने से तीन महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। सभी का इलाज गावां सीएचसी में चल रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महेंद्र यादव व अर्जुन यादव के घर के दरवाजे के ऊपर से तार गया हुआ है। जो काफी जर्जर था। देर रात 1 बजे करीब अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में मवेशी आ गये जिससे सात मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर महिलाएं दौड़ कर बाहर आई। जिसके बाद वो भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय मुखिया मेराज उद्दीन को सूचना दी। वे घायलों में फुलवा देवी, मन्नो देवी, रविता देवी शामिल है।
विभाग ने नहीं बदला तारः मुखिया
नगवां मुखिया मेराज उद्दीन ने कहा कि पूर्व में बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर जर्जर तार को बदलने का मांग की गई है लेकिन विभाग का उदासीन रवैया रहा। इस वजह से आज सात मवेशी की मौत हो गई और तीन महिलाओं की जान जाते-जाते बची। मुखिया ने कहा विभाग जल्द बिजली के तार को बदले नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घायल महिला को गावां अस्पताल भेजने के लिए जब 108 एम्बुलेंस में फोन किये तो उन्होंने कहा कि 10 मिनट में भेजते है। लेकिन 30 मिनट के बाद फोन करने पर पता चला कि एम्बुलेंस का सुविधा नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर करोड़ो रूपये खर्च करती है, वहीं गरीबों को एम्बुलेंस तक का सुविधा नहीं मिल रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप