November 23, 2024

झारखंड के हाइस्कूलों में दूसरे चरण में 693 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जेएसएससी द्वारा भेजी गयी अनुशंसा के आधार पर 14 जिलों में नियुक्ति को लेकर काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। जहां काउंसेलिंग नहीं हुई है, वहां जल्द ही हो जाएगी। जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण बांटने की तारीख की घोषणा होगी। पश्चिमी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 81 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। गिरिडीह में 70, लातेहार में 64, पलामू में 55, दुमका में 50, चतरा में 51, पूर्वी सिंहभूम में 37, गढ़वा में 23, सिमडेगा में 23, रामगढ़ में 32, हजारीबाग में 28, रांची में पांच, गुमला में 11, खूंटी में चार, लोहरदगा में चार, बोकारो में दो, धनबाद में छह, कोडरमा में 11, पाकुड़ में नौ शिक्षकों की नियुक्ति होगी गौरतलब है कि मई में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। राज्य में वर्ष 2016 में 17572 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *