एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के आईसीयू में घुसकर डॉ कमलेश उरांव से मारपीट की गयी। चिकित्सक को घायल कर दिया गया। इस घटना के दो दिन बीत चुके हैं। लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। इससे चिकित्सकों में रोष है। सभी चिकित्सक का कहना है कि प्रशासन के पास मारपीट का वीडियो फुटेज है। इसके बावजूद दोषी व्यक्तियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। यह प्रशासन की विफलता है। इसके विरोध में आज मेडिकल कॉलेज में एक मीटिंग हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र संगठन के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा के सदस्यों ने भाग लिया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि मेडिकल कॉलेज एवं जमशेदपुर शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल कल दिन के 12:00 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान आकस्मिक सेवा को मुक्त रखा गया है। वहीं आईएमए एवं झासा, झारखंड के अध्यक्ष और सचिव ने घोषणा की है कि अगर अगले 24 घंटे में दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो दिनांक 22 सितंबर से राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
मेडिकल प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग
चिकित्सकों ने कहा कि राज्य के सभी प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सक एकजुट हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झासा की राज्य इकाई और रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने संयुक्त प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें मांग की गयी है कि सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी, सभी मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति प्रशासनिक अधिकारी को हटाया जाए और पहले की तरह मेडिकल कॉलेज की देखरेख का अधिकार डायरेक्टर, अधीक्षक एवं डीन के हवाले किया जाये और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप