कुड़मी समुदाय ने 20 सितंबर को तीन राज्यों में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन को लेकर रांची रेलमंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार बंद समर्थकों से इस बार कड़ाई से निपटा जायेगा। आंदोलनकारियों से निपटने के लिए संदिग्ध स्थानों पर चक्रधरपुर मंडल से ही 40 आरपीएफ के जवान सहित 100 से ज्यादा आरपीएफ का स्पेशल फोर्स को तैनात किया जा रहा है। इसी के साथ आंदोलन प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। ताकि रेलवे को किसी तरह का नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान हो सके। इसके लिए आंदोलनकारियों के वीडियो फुटेज भी तैयार किये जायेंगे। आंदोलन से ट्रेन सेवा बाधित होती है, तो उनके खिलाफ वीडियो फोटोग्राफ के माध्यम से रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस बारे में रांची रेलमंडल के प्रभारी आरपीएफ कमाडेंट पवन कुमार ने बताया कि आरपीएफ को सचेत रहने के लिए कहा गया है। आंदोलन समर्थकों से अपील की गयी है कि आरक्षण की मांग स्टेट का मुद्दा है, रेल सेवा को इसके लिए बाधित न करें। इससे देश को काफी नुकसान होता है और रोज कमाने खाने वाले परेशान होते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप