रांची में एसएसपी के साथ-साथ कई जिलों में एसपी की कमान संभाल चुके कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का डीआईजी बनाया गया है। इससे पहले आईपीएस ऑफिसर कुलदीप द्विवेदी ITBP के डीआईजी थे। आपको बता दें कि कुलदीप द्विवेदी झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। रांची में एसएसपी रहते उन्होंने खूब नाम कमाया था। एक बार धुर्वा इलाके में वह खुद से AK47 लेकर खेत में दौड़ते हुए अपराधी को पकड़ चुके हैं। इसके बाद से उन्हें सिंघम एसपी कहा जाने लगा था। वह गिरिडीह और बोकारो में भी एसपी रह चुके हैं। नक्सल प्रभावित कई जिलों में सेवा देने के कारण माना यही जाता है कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान की उनको अच्छी समझ है। एक नक्सल प्रभावित जिले में जब कुलदीप द्विवेदी के प्रयास से सड़क बनी थी, तो गांव वालों ने खुश होकर उस मार्ग का नाम ही कुलदीप द्विवेदी मार्ग रख दिया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप