झारखंड की राजधानी रांची में जमीन के अवैध कारोबार को लेकर हालिया दिनों में कई हिंसक घटनाएं हुई हैं। इनमें कई लोगों की जान चली गयी है। पुलिस की ओर से जमीन से जुड़ी हिंसा पर रोक के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। इस कड़ी में अब रांची के थानों में जमीन दलालों और जमीन के अवैध कारोबारियों के प्रवेश पर रोक की खबर है। इस रणनीति के तहत रांची के नामकुम थाना सहित अन्य थानों में भू-माफिया और जमीन दलों की एंट्री पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है। नामकुम थाना के मेन गेट पर इस बाबत पोस्टर भी चिपका दिया गया है। पोस्टर में लिखा है- जमीन दलाल और भू-माफियाओं का थाना परिसर में प्रवेश निषेध है। इसके अतिरिक्त कई दूसरे थानों में भी इसी तरह का पोस्टर चिपकाया गया है। आपको बता दें कि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कुछ ही दिन पहले सभी थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में एसएसपी ने निर्देश जारी किया था कि किसी भी क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों के जमीन के अवैध कारोबारियों से संपर्क में रहने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
सार- दी फॉलोअप