आईएसआईएस के झारखंड मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आतंकी राहुल सेन उर्फ उमर को रांची सिविल कोर्ट स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। अब को NIA रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बता दें कि आतंकी संगठन ISIS मॉड्यूल को लेकर एनआईए ने कई राज्यों के नौ ठिकानों पर गुरुवार की देर रात तक छापेमारी की। इस दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम से राहुल को गिरफ्तार किया गया। झारखंड में आतंक फैलाने के उदेश्य से मॉड्यूल का बनाया गया था। इस मामले में लोहरदगा से जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र की गिरफ्तारी हुई थी। फैजान आईएसआईएस चरमपंथियों के संपर्क में आकर संगठन में शामिल हो गया था। एनआईए ने राहुल सेन उर्फ उमर के पास से लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन के साथ-साथ आईएसआईएस से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं। 

 एनआईए ने 19 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी

झारखंड आईएसआईएस मॉडयूल को लेकर एनआईए ने 19 जुलाई को एफआईआर दर्ज की थी। उसी दिन फैजान अंसारी की गिरफ्तारी हुई थी। एनआईए की जांच में यह बात सामने आयी है कि 19 वर्षीय फैजान अंसारी ने झारखंड मॉडयूल के गठन में अहम भूमिका निभायी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वह आईएसआईएस से लोगों को जोड़ रहा था। साथ ही आतंकी संगठन की विचारधारा का प्रचार-प्रसार भी करता था। आईएसआईएस में युवाओं को जोड़कर उसकी योजना आतंकी वारदात को अंजाम देने की थी। एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, बिहार के सीवान, उत्तर प्रदेश के जौनपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, मध्यप्रदेश के रतलाम, पंजाब के लुधियाना, दक्षिणी गोवा, कर्नाटक के यदगीर और मुंबई में एनआईए ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आईएसआईएस से जुड़े वीडियो भी एजेंसी को मिले हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *