रांची का रहने वाला सौरभ सिंह नौ सितंबर को पिकनिक मनाने खूंटी के पेरवाघाघ फॉल गया था। पिकनिक के दौरान पैर फिसलने से सौरभ फॉल में डूब गया था। उसके शव की तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही थी। आज पांचवें दिन सौरभ का शव चाईबासा की बंदगांव नदी में मिला है। मिली खबर के मुताबिक बुधवार सुबह चुटिया के रहने वाले सौरभ सिंह का शव पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव अंतर्गत कोमरोडा गांव के पास एक नदी के किनारे मिला है। बताया जाता है कि शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। पुलिस को शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रांची से पिकनिक मनाने खूंटी गया था सौरभ
मिली खबर के मुताबिक सौरभ सिंह रांची के नामकुम स्थित ऑर्बिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का स्टाफ था। वह कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए पेरवाघाघ फॉल गया था। लोगों की मानें तो सौरभ जैसे ही फॉल में उतरा वैसे ही उसका पैर फिसला औऱ वो पानी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके साथ लगभग तीन दर्जन लोग थे। । लेकिन फिर भी सौरभ को बचाया नहीं जा सका। सौरभ के डूबते ही अफरा-तफरी मच गयी। उसके साथियों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी। फिर इसकी सूचना पुलिस को मिली। सौरभ के शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया था। जो पांच दिनों से शव की तलाश कर रही थी। अंतत: उसका शव चाईबासा की नदी में मिला।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

सार- दी फॉलोअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *