November 23, 2024

गिरिडीह। डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। नक्सल प्रभावित नागाबाद में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां उत्क्रमित मध्य विद्या लय नागाबाद में स्थित बूथ नम्बर 10, 11, 12 और 13 में सबसे अधिक महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है।

नावाडीह के बूथ संख्या 327 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझलीटांड में भी मतदाताओं की भीड़ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदनवार और मंत्री बेबी देवी ने अलारगो स्थित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 347 में अपना मतदान किया. उन्होंने कहा, वह अपने पति स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी. वो हर चुनाव में इसी मतदान केंद्र पर आकर सबसे पहले वोट डालते थे. उसी परंपरा को मैंने निभाया है.

मतदान शुरू होने से पहले जिला परिषद कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की जानकारी ली. चपरी गेस्ट हाउस में बने इलेक्शन कंट्रोल रूम से वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी की जा रही है.

मतदान के मद्देनजर क्षेत्र को 31 सेक्टर में बांटा गया है.इसके लिए 31 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 15 जोनल दंडाधिकारी तैनात हैं. तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी के वाहन जीपीएस से लैस हैं. शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को Giridih के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में रिसीव किया जाएगा. समिति में बने स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसकी निगरानी में पैरा मिलिट्री, इको और जिला Police बल को तैनात किया गया है. मतगणना आठ सितंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *