रांची। आजाद समाज पार्टी का द्वितीय राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यकारिणी समिति का मिलन समारोह का आयोजन रांची प्रेस क्लब में किया गया। इस मौके पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश और सभी 24 जिला के भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक में बताया गया कि बीते 18 अगस्त को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के द्वारा आजाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश की 17 सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों का घोषणा की गई थी । जिसमें जमशेदपुर के काशिफ राजा सिद्दीकी को प्रदेश अध्यक्ष, रांची के मधुसूदन कुमार को मुख्य महासचिव और नसीम शाज को संगठन सचिव बनाया गया है ।

मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी:

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा ने पत्रकारों से कहा कि झारखंड को बिहार से अलग 23 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन आज भी झारखंड के तमाम दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के समाज को शिक्षा, रोजगार ,व्यापार, न्याय अधिकार से वंचित रखा गया है । उन्होंने झारखंड में मोब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी है। बावजूद इसके अब तक मोबाइल लॉन्चिंग पर कोई कानून नहीं बन पाया है । आगे उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर ईसाई समाज पर अत्याचार और शोषण बढ़ता जा रहा है। झारखंड आजाद समाज पार्टी को पूर्णता स्थापित का राजनीतिक प्रतिनिधित्व से वंचित रखा गया। दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को सत्ता मे लाकर ईमानदार और पढ़े-लिखे युवाओं, महिलाओं, शोषित , वंचित समाज के लिए आवाज उठाने वाले आंदोलनकारी को प्रतिनिधित्व का मौका देंगे । इस मौके पर भीम आर्मी राष्ट्रीय संगठन सचिव न्नहू राम आजाद, समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा सिद्दीकी, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष संजय रविराज ,आजाद समाज पार्टी के प्रदेश मुख्य सचिव मधुसूदन कुमार , उपाध्यक्ष मुमताज खान, नागमणि रजत, सिराज अहमद, रंजीत दास, नवीन मुर्मू ,अजय वर्मा , सिराजुद्दीन खान, यदुनंदन नायक, तरणी सेन मांझी, मोहम्मद नसीम , अयाजउद्दीन, दीपक कुमार , प्रभुनाथ , बौद्ध , परवेज खान , हीरोधार दास सहित भीम आर्मी नेता आकाश मुखी ,उत्पल विश्वास, महेंद्र कुमार दास , विकास यादव, लक्ष्मी हरी , शंकर कुमार दास , कमल किशोर दास, राजेश कुमार दास, शाहिद गोवर्धन दास , आफताब अंसारी , शशि रंजन , भारतीय विकास, अंबेडकर कृष्णा नायक , वीरेंद्र भगत , मधुराव, ललित राम, सहित 24 जिला के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *