Mumbai: Pune की RailwayPolice टीम ने नकली आर्मी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. वह इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले में भी दाखिल हुआ था. पकड़ा गया फर्जी अधिकारी नीरज विक्रम विश्वकर्मा Uttar Pradesh के इटावा जिले का मूल निवासी है. Pune RailwayPolice के अनुसार नीरज विश्वकर्मा Pune Railwayपरिसर में आर्मी आफिसर की वर्दी में टहल रहा था. RailwayPolice ने जब उससे पूछताछ की, तो पहले उसने गोलमोल जवाब दिये. इसके बाद उससे परिचय पत्र मांगा, लेकिन उसके पास परिचय पत्र नहीं था. नीरज की वर्दी पर नेमप्लेट, पैरा बैच, लेफ्टिनेंट का बैच लगा हुआ था. जीआरपी ने सैन्य खुफिया अधिकारियों को बुलाकर जब नीरज के बारे में छानबीन की, तो वह फर्जी साबित हो गया. इसके बाद RailwayPolice ने नीरज को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि नीरज विश्वकर्मा एक सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी घूमता था. इसके अलावा वह 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराने के दौरान भी नीरज सैन्य वर्दी पहनकर बिना पास के दाखिल हुआ था. इतना ही नहीं नीरज ने वहां सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की थी और उनके साथ फोटो खिंचवाई थी. इस मामले की गहन छानबीन जारी है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।