लोहरदग़ा। कुडू पुलिस ने छापेमारी करते हुए उग्रवादी संगठन टीपीसी का सक्रिय सदस्य हरखमन गंझू पिता विरत उर्फ धिरत गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नक्सली की गिरफ्तारी उसके गांव लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत हेसलांज गांव से की गई हैशुक्रवार 7 जुलाई को कुडू थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोहारदगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरखमन 2 मार्च वर्ष 2022 में कुडू थाना क्षेत्र के मकान्दू में संचालित बालाजी स्टोन माइंस के प्रबंधक को गोली मारने के प्रयास और 20 फरवरी वर्ष 2023 में पोकलेन मशीन में आग लगाने और मज़दूरों के साथ मारपीट करने में शामिल रहा था। इसके खिलाफ कुडू थाना काण्ड सं. 20/22, धारा- 34, 323,120 (बी0), 379, 435, 427, 504, 506,34 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट और कुडू थाना काण्ड सं. 25/22 धारा-341, 323, 120 (बी०) भादवि एवं 25 (1- बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। उक्त दोनों घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के भय से यह काफी दिनों से फरार चल रहा था। और इसकी तलाश पुलिस कर रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी की टीम में कुडू थाना प्राभारी पुअनि विश्वजित कुमार सिंह,पुअनि जोसफिना हेमरोम,सअनि प्रेम प्रकाश,आरक्षी आशुतोष कुमार सिंह,आरक्षी राजेश कुमार तिवारी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। पूछताछ के बाद गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया। उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *