लोहरदगा पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 भाकपा माओवादी को गिरफ्तार किया है तथा भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मांहेपाठ से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को उग्रवादियों के द्वारा जला दिया गया था तथा काम बंद करने हेतु रविंद्र गंझू भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के नाम से पर्चा भी फेका गया था, जिसको लेकर सेरेंगदाग थाना कांड संख्या दिनांक
27/3/2023,22/05/2023,22/06/2023 धारा147/148/149/386/427/435/506 भा.द.वी.एवं 17 सीएलए के तहत मामले दर्ज किए गए थे। इस कांड में मांहेपाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक के मुंशी को रास्ते में रोककर अज्ञात अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले को खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उपरोक्त 3 कांडों में शामिल उग्रवादी संगठन के सदस्य सेरेगदाग थाना क्षेत्र के आसपास गतिविधियो का पता चला था,जिसको लेकर पुलिस बल की टीम बना के छापेमारी की गई जिसमें भाकपा माओवादी के 5 नक्सलियों सुनील खैरवार उर्फ राजकुमार खेरवार उम्र 34 वर्ष पिता लालदेव खेरवार ग्राम जुड़नी सेरेंगदाग,मुन्ना लोहरा उम्र 35 वर्ष पिता लालू लोहरा ग्राम हुंडी थाना सेरेंगदाग,जीवन लोहरा उम्र 21 वर्ष पिता मनु लोहरा ग्राम ऊपर तुरियाडीह थाना सेरेंगदाग,सुखलाल नागेशिया 21 वर्ष पिता राजेंद्र नागेशिया ग्राम इटवा टॉड थाना पेशरार, तथा समत नागेशिया उम्र 29 वर्ष पिता कर्मचंद नागेशिया ग्राम इचवा टॉड थाना पेसरर के स्थाई निवासी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 2 कारबाइन,2 देसी कट्टा,1रिवाल्वर,1कार्बाइन मैगजीन,9mm 4 जिंदा गोली,8 एमएम 8 जिंदा गोली ,8mm के 1 गोली,8 एमएम के खोखा 1,7.62 एमएम का 73 जिंदा गोली,30-06 का कारतूस 1, अज्ञात बोर का जिंदा गोली 4,भारत के कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी का पर्चा 5,पीठहु बैग 1 और 4 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस छापेमारी दल में सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार,सेरेंगदाग थाना से शैलेंद्र कुमार,पंकज कुमार शर्मा बगड़ू थाना,अख्तर अली थाना प्रभारी पेसरार,कुलदीप राम सेन्हा थाना,शोभान मुर्मू सेरेंगदाग थाना,नेशनल मिंज सेन्हा थाना,नीरज कुमार मिश्रा तकनीकी शाखा लोहरदगा,स्वर्ण साहू तकनीकी शाखा लोहरदगा,सैट 75,76,78,और 79 सशस्त्र बल के जवान एवं सीआरपीएफ 158 बटालियन लोहरदगा के पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *