पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत करने के बाद देशभर में इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है. यूसीसी (UCC) पर लॉ कमीशन ने आम लोगों, धार्मिक और अन्य संगठनों से राय मांगी थी. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी यूसीसी को जरूरी बताया और इसे लेकर चर्चा तेज हो गई. लॉ कमीशन को यूसीसी पर सुझाव देने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है. यूसीसी को लेकर विपक्ष में भी एक राय नहीं दिख रही है. कई विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी और शिवसेना इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन कर सकती हैं. ऐसे में न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल किया गया कि क्या लगता है लोकसभा चुनाव-2024 से पहले मोदी सरकार यूसीसी लागू कर देगी?
यूनिफॉर्म सिविल कोड के सर्वे के नतीजे
इस सवाल के बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सर्वे में शामिल लोगों में 52 प्रतिशत का मानना है कि मोदी सरकार लोकसभा चुनाव-2024 से पहले यूसीसी लागू कर सकती है. जबकि 29 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया. वहीं सर्वे में शामिल 19 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
क्या लगता है 24 से पहले मोदी सरकार UCC लागू कर देगी?
स्रोत- सी वोटर
हां-52%
नहीं-29%
पता नहीं-19%