अहमदाबाद। अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द का भी नजारा देखने को मिला। 21 किलोमीटर लंबे रथयात्रा मार्ग के दोनों ओर जनसमुदाय उमड़ पड़ा और लोग भगवान की झलक पाने के लिए आतुर रहे। इस बीच कई जगहों पर दूसरे धर्मावलंबियों ने भी रथयात्रा का स्वागत किया। जमालपुर- खाडिया क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों ने बैनर लगाकर रथयात्रा का स्वागत किया। लोगों ने कौमी एकता जिंदाबाद जैसे स्लोगन भी लिखे। छोटे मंच में मुस्लिम समाज के कई अग्रणी लोग शामिल हुए।
ओडिशा के जगन्नाथपुरी में निकलने वाली देश की सबसे बड़ी रथयात्रा के बाद दूसरे नंबर पर अहमदाबाद (Ahmedabad) की रथयात्रा को स्थान दिया जाता है. सुबह सात बजे रथयात्रा जमालपुर स्थित मंदिर से शुरू हुई और 7ः40 बजे जमालपुर पगथिया पहुंची. करीब आठ बजे अहमदाबाद (Ahmedabad) महानगर पालिका के मुख्यालय के सामने से गुजरी. जमालपुर मंदिर से रथयात्रा में शामिल सजे-धजे ट्रकों का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. 9ः46 बजे विभिन्न अखाड़ों के युवकों ने हैरतअंगेज करबत दिखाए. रथयात्रा में शामिल जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज भी 9ः49 बजे महानगर पालिका ऑफिस से आगे बढ़े. इससे पूर्व महंत दिलीपदास महाराज का मेयर किरीट परमार, दंडक अरुणसिंह राजपूत, विपक्ष के नेता शहेजाद खान पठान, पश्चिम लोकसभा (Lok Sabha) के सांसद (Member of parliament) किरीट सोलंकी समेत भाजपा के पार्षद और मनपा अधिकारियों ने स्वागत किया. सरसपुर में पढारनी चाली में जय मित्र मंडल के लोगों ने श्रद्धालुओं को नाश्ता करवाया.