हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में रहने वाले किन्नर को हर माह एक हजार रुपए पेंशन देगी. दैनिक भाष्कर में छपी खबर के मुताबिक महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार किया है. विभागीय मंत्री और विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति ने इसे मंजूरी दे दी है. अब सिर्फ कैबिनेट से स्वीकृति मिलनी बाकी है. लाभुकों का चयन होने के बाद सरकार पेंशन राशि ट्रांसजेंडर के बैंक खाते में जमा करेगी. सरकार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार राज्य में लगभग 14 हजार ट्रांसजेंडर हैं. बता दें कि वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश में ट्रांसजेंडर के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू करने के संबंध में विचार करने को कहा था. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार योजना शुरू करने जा रही है.
CDT- Followup