नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों में लगी आग के मामले में पुलिस ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटना में घायल हुए 12 छात्रों और चार कर्मचारियों के बयान के बाद संचालकों की गिरफ्तारी की। गुरुवार (Thursday) को बत्रा कॉम्प्लेक्स के भंडारी हाउस में आग लग गई थी. यहां पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने वाली कोचिंग सेंटर चलते हैं. घटना के समय इस इमारत में करीब ढाई सौ छात्र (student) छात्राएं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. आग इमारत के मुख्य दरवाजे के पास स्थित बिजली के मीटरों में आग लगी थी. पुलिस (Police) ने कोचिंग चला रहे लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, उतावलेपन में लापरवाही बरतने से लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस (Police) की क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया और यहां से काफी साक्ष्य इकट्ठा किए. आरोपितों की पहचान कोचिंग संचालक मुखर्जी नगर निवासी शिवेश मिश्रा (45) और मॉडल टाउन निवासी श्याम सुंदर भारती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस (Police) ने दोनों को अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने दोनों संचालकों को जमानत पर रिहा कर दिया.