हज़ारीबाग : शुक्रवार केंद्र सरकार के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में चलाए जा रहे भाजपा महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के सोलहवे दिन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं को हज़ारीबाग के पाँचो विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बतलाया जा रहा है। इसी क्रम में हज़ारीबाग पुराना बस स्टैंड स्थित होटल कैनेरी इन मे हज़ारीबाग लोकसभा का प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुबोध सिंह, हज़ारीबाग जिलाध्यक्ष अशोक यादव, रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर सांसद जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं व हज़ारीबाग में हुए विकास कार्यों को बतलाया। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से वन्दे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर राँची के लिए रवाना कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।वन्दे भारत विश्वस्तरीय ट्रेन है।आत्म निर्भर भारत का स्वर्णिम उदाहरण है।उसके बाद इण्टरसिटी एक्सप्रेस कोडरमा से राँची जाएगी फिर वापस भी आएगी।जयंत सिन्हा ने कहा कि बनारस से कलकत्ता चार घंटे में आने वाले दिनों में एक्सप्रेस वे बनने जा रही है।मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्षों में हज़ारीबाग का कायाकल्प हुआ है। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट, रेलवे, अक्षयपात्रा रसोईघर, भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र, साईं स्पोर्ट्स सेंटर,बिनोबा भावे विश्वविद्यालय स्थित ट्राइबल स्टडीज सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्षेत्र में आयी हैं।जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग अब रेलवे के क्षेत्र में इतिहास रचने जा रहा है। रांची-कोडरमा रेलखंड का निर्माण होने से अब हज़ारीबाग से लम्बी दूरी की ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन जून माह के अंतिम सप्ताह से चालू हो जाएगी।हज़ारीबाग से होकर गुज़रेगी। 12 जून को इसका ट्रायल हो चुका है।इसके शुरू होने से यात्री हजारीबाग से रांची 2 घंटे व पटना 3.50 घंटे में पहुंच पाएंगे। इस रेलखंड का निर्माण 3800 करोड़ की लगत से 20 वर्षों में हो पाया है। दुर्गम पहाड़ियों के बीच सुरंग बनाना बेहद कठिन काम था, जिस कारण इस परियोजना में समय लगा। यह काम पूरा हो गया है और अब इस रूट पर सुपरफास्ट ट्रेन चल सकेंगी क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज बनने से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रान्ति आयी है। अब लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि जनता को असुविधा न हो।आज बच्चे, महिलाओं, युवाओं व बुज़ुर्गों को हर जरुरी सुविधा दी जा रही है। संत कोलम्बस कॉलेज के लिए जरजर छात्रावास को पुनर्निर्माण डीएम्फटी मद योजना से किया जाएगा आगमी 26 जून को डीएम्फटी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया जायेगा मोदी जी द्वारा दी गयी डीएमएफटी की सौगात से हर क्षेत्र का विकास हो रहा है। हज़ारीबाग के कोने-कोने में महा जनसम्पर्क अभियान इन्हीं सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता,आम जनता से आह्वान करता हूँ कि वे घर-घर संपर्क करें और 9090902024 पर फ्री मिस कॉल दे और दूसरे से भी मिस कॉल दिलवाकर केंद्र सरकार का समर्थन करे और मोदी सरकार की नीतियों व योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लें। मैं स्वयं इस अभियान में पूरे समर्पण से जुटा हुआ हूँ। मौके पर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुरेंद्र सिन्हा, हरीश श्रीवास्तव, अभिमन्यु प्रसाद, प्रकाश मिश्रा, अनूप भाई वर्मा, अंबिका सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजीव कटरियार अनिल सिन्हा, मुकेश सिंह, प्रफुल सिंह, तलत उर्फ बाबु खान, राजू चतुर्वेदी, रंजीत पाण्डेय उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार ने दिया।