हजारीबाग। शुक्रवार सुबह 10 बजे से जवाहर घाटी डैम में शुरू होने वाला राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता को लेकर देश के कई राज्यों से खिलाड़ियों की टीम बरही पहुंच चुकी है। हालाकी सुबह करीब 7 बजे से तैयारी व प्रतियोगिता की शुरुवात हो जाएंगी।गुरुवार को देवचंदा मोड़ स्थित से श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल, बरही के प्रांगण में खिलाड़ियों का जर्मजोशी साथ स्वागत हुआ। आयोजकों ने बताया कि देश के हर राज्य से ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक टीम अपने टीम के मैनेजर और कोच के साथ बरही पहुंच चुकी है। उक्त स्कूल के प्रबंधक व प्राचार्य सह जिला ड्रैगन बोट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने अपने श्रीदस स्कूल प्रांगण में भारतीय ड्रैगन बोर्ड के फाउंडेशन के महासचिव विनोद वर्मा व प्रत्येक टीम के मैनेजर एवं टीम कोच का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड के इतिहास में यह बड़े गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर का ड्रैगन बोट प्रतियोगिता यहां होने जा रही है। जहां देश के हर राज्य स्तरीय टीम बड़े उत्साह और जोश के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने श्रीदस के प्रांगण में पहुंच चुकी है। विद्यालय प्रबंधक द्वारा इन सभी प्रतिभागियों एवं उनके टीम कोच की रहने की व्यवस्था, खानपान एवं अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं की भलीभांति ख्याल रखा जा रहा है। वहीं सभी प्रतिभागियों को चेयरमैन संतोष प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण व खेल से संबंधित जानकारी दी जा रही है। संचालन समीर अम्बष्ट के द्वारा किया जा रहा है। राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता भी किया जाएगा। जिसमें हजारीबाग, खूँटी, पश्चिम सिंहभूम, रांची, बोकारो, धनबाद दुमका, गुमला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम के साथ साथ अन्य जिला की टीम राज्य स्तरीय ड्रैगन प्रतियोगिता में भाग ले रही है। साथ ही राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राज्य स्तरीय टीम का आगमन शुरू हो गया है। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश आदि की टीम पहुंच चुकी है। जबकि अन्य राज्यों की टीम देर रात तक पहुँचेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *