गढ़वा: जिले के टंडवा के कोईरी मुहल्ला में स्थानीय लोगों द्वारा दक्षिण भारत के रहने वाले 30 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इनपे आरोप है की सभी 30लोग मुहल्ले मे हिंदू समाज को ईसाई मे धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। गिरफ्तार 30 लोगों में से एक सीआरपीफ जवान भी शामिल है जो अपने धर्म का प्रचार कर रहा था। धर्म परिवर्तन के खेल में महिला, बच्चे, वृद्ध, जवान हर कोई शामिल है। स्थानीय लोगों ने सभी को बंधक बना कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. बताया जा रहा है की मामले के खुलासे पर इन 30 लोगों की स्थानीय लोगों द्वारा लप्पड़-थप्पड़ भी की गई। मुहल्ले के लोगो ने बताया सुबह 7 बजे ही मुहल्ले में 30 से 35 की संख्या में लोग आये हुए थे। जो विभिन्न क्षेत्रों मे लोगो को बाइबल के बारे मे बता रहे है।जैसे ही जानकारी मिली सभी लोगो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सभी एक साथ 50 से 60 लोग गढ़वा मे उतरे है। जो धर्म परिवर्तन करा रहे है।पुलिस ने पकड़ गए 30 लोगों से पूछताछ की. तब खुलासा हुआ कि पकड़ गए लोगों नें सीआरपीएफ का जवान राजू भी शामिल है और वह इस ग्रुप का लीडर है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग यूपी के रामपुर में है. राजू ने पुलिस के सामने कबूला है कि हम लोग दूसरे धर्म के लोगों को बाइबल के बारे में बताते हैं.
CT- THE NEWS MIRCHI