बोकारो। बोकारो जिले में पहली बार जादूगर मायावी चांद का जादू शो का शुभारंभ होने जा रहा है वही दर्शकों को शो के दौरान मंच पर खूंखार डायनासोर देखने को भी मिलेगा। अपनी जादू की कला से एक तरफ लोगों के बीच भरपूर मनोरंजन कर लोटपोट करने का काम करेंगे वही समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ भी एक संदेश देने का काम करेंगे। सेक्टर वन स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जादूगर मायावी चांद ने जानकारी देते हुए बताया की जादू एक कला है, तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है जादू शो के माध्यम से लोगों को अंधविश्वास के दलदल से बचाना चाहते हैं। भारत में अंधविश्वास का बोलबाला है यह समाज के जड़ में समा गया है। इससे निकालने की जरूरत है। जादू के माध्यम से लोगो को जागरूक करने के साथ समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों से लोगों को अवगत भी कराना है यही हमारा मूल मकसद है जिससे लोग अंधविश्वास में पडकर अपना भविष्य और समय बर्बद ना करें। उन्होंने बताया कि जादू शो अग्रसेन भवन में पहली बार आया है जादूगर मायावी चांद का जादू शो और आजकल लोग मोबाइल टीवी में जो देखते हैं वह सचमुच का जादूगर चांद के मंच पर देखने को मिलेगा रोजाना 2 शो में दिखाया जाएगा पहला शो 4 बजे और दूसरा शो संध्या 7 बजे रविवार और बुधवार के दिन 3 शो दिखाया जाएगा पहला शो 1:00 बजे से दूसरा शो 4 बजे और तीसरा संध्या 7 बजे से होगा। संवादाता सम्मेलन में जादू शो के प्रबंधक प्रेम धनराज एवं राहुल तिवारी, पुरुषोत्तम कुमार एवं अन्य मौजूद रहे। बतातें चलें की शुक्रवार को इसका उद्घाटन बोकारो एसपी चंदन कुमार झा,बोकारो एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के द्वारा किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।