डिप बोरिंग करवा कर पानी मुहैया करवाने का प्रयास किया जा है।
#आजादी के इतने वर्षों बाद भी पहाडपुर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं
हजारीबाग। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अतिपिछड़ा आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम पहाड़पुर पंचायत गोरहर में पानी की विकट समस्या उत्पन्न थी।पहाडपुर गांव जो प्रखंड कार्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ियों के तलहटी पर अवस्थित है।मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। आजादी के 75 वर्षों बाद भी आदिवासी समुदाय के पुरूष एवं महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे चुवां से गंदे पानी निकालकर पानी पीने को मजबूर थे।जिस अति महत्वपूर्ण जनसमस्या को पिछले दिनों प्रभात मंत्र के द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया के द्वारा इस मुद्दा को उपायुक्त महोदया एवं डीडीसी महोदया से मिलकर के अतिशीघ्र समाधान हेतु अनुरोध किया गया था।जिसपर तत्परता से संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आज पहाडपुर गांव में डिप बोरिंग करवाया जा रहा है।जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया के प्रयास कि सराहना की है।ग्राम पहाड़पुर पंचायत गोरहर के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया के साथ साथ जिला प्रशासन एवं सभी पत्रकार मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया।