रांची। 9 जनवरी 2023 को नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार की रहने वाली गीता देवी ने नामकुम थाना में आवेदन देकर बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक नामकुम चौक से ₹5 लाख निकालकर थैला में लेकर सड़क पार कर रही थी इसी क्रम में मोटरसाइकिल पर आए दो सवार अपराध कर्मियों ने महिला के हाथ से पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। इस संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हम लोगों ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के स्थानीय लोगों से मदद ली और फिर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कराया गया और एक टीम को इस घटना के पीछे लगाया गया। इसके बाद में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला ओडिशा जिला गंजाम का रहने वाला अनिल राम है , पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट के पांच लाख रुपए में से ढ़ाई लाख रुपए बरामद किया गया है और दूसरा युवक फरार है। उसके पास पैसे हैं , इससे पहले भी नगडी थाना क्षेत्र में जेवर दुकान से लूटपाट एवं कांके थाना, रातू थाना, लालपुर थाना में भी इसके मामले दर्ज हैं और पूर्व भी जेल जा चुका है। नौशाद आलम बताया कि ये उड़ीसा से आकर झारखंड के रांची में लूटपाट करता है फिर खूंटी में जाकर किराए के मकान में रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि रातू पेट्रोल पंप में लूटपाट हुई थी, संदेह है कि यही लड़का उस घटना शामिल हो इस पर पूछताछ कर रही है । इस घटना का उद्भेदन में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, धीरज कुमार सिंह ,अमित कुमार, लोअर बाजार थाना के प्रवीण तिवारी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।