

संतोष कुमार:
चतरा: टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर कठोतिया रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में जुटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में बीते दिनों आगजनी और गोलीबारी मामले में टंडवा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आगजनी और गोलीबारी की घटना में शामिल टीपीसी के एक अन्य उग्रवादी गणपत गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पूर्व पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है जल्दी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि बीते 31 मई को आईएसए कंस्ट्रक्शन कंपनी के फुलवरिया साइट पर टीपीसी के उग्रवादियों के द्वारा निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन में आग लगाने के साथ मजदूरों के साथ मारपीट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।