टैंकर एवं मिक्चर मशीन को नुकसान पहुंचाने का किया प्रयास
लोहरदगा सुदुर्वती पहाड़ी क्षेत्र में संचालित पीसीसी पथ गाड़वाल में मिट्टी भराई कार्य मे भाकपा माओवादी ने बोला धावा जेसीबी मशीन को आग के हवाले करते हुए टैंकर एवं मिक्चर मशीन को क्षति पहुंचाने का प्रयास विफल लोहरदगा जिला के सरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हे पाट से चपरोग भाया गढ़ातू तक 10 से 12 किलोमीटर पीसीसी पथ पुलिया गार्डवाल निर्माण कार्य जी एम पी इंटरप्राइजेज रांची द्वारा करोड़ो रुपए की लागत से कराया जा रहा था। साथ ही पीसीसी पथ के किनारे मिट्टी भराई कार्य मन्हे से गढ़ातू तक जेसीबी मशीन से किया जा रहा था। जिसे कि रविवार को कार्य कर शाम में चालक सदाम अन्सारी जेसीबी मशीन मन्हेपाट में खड़ा कर अन्य मजदूरों के साथ घर में सो गया था। तभी रात में 10 से 12 की संख्या में माओवादी दस्ता के साथ कमांडर रविंद्र गंझू पहुंचा और जे सी बी मशीन में डीजल छिड़क कर आग लगा दिया जब मशीन का सीसा टूटने की आवाज ऑपरेटर को सुनाई पड़ा तो स्थानीय ग्रामीणों को उठा कर आग बुझाया गया। लेकीन जेसीबी पुरी तरह जल गया था। उसके बाद माओवादी दस्ता ने घटना को अंजाम दे 4 किलो मीटर दूर चपरोंग सीमा पर खड़ा टैंकर और मिक्चत मशीन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। कार्य क्षेत्र एवं घटना स्थल पर माओवादी उग्रवादी संगठन द्वारा हस्त लिखित पर्चा छोड़ पुलिस दलाल होश में आओ,संगठन के नाम पर लेवी लेना बंद करो, मोइज खान की पिटाई एक झांकी है, ठेकदार की सफाया करना बाकी है। साथ ही पोस्टर के माध्यम कहा है की मनमानी काम करना बंद करो निवेदक रविंद्र गांझू। इस घटना कि सूचना पर अभियान एसपी दीपक पांडे,सरेंगदाग थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार, बगडू थाना प्रभारी पंकज शर्मा सहित शस्त्र बल घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए सुदुर्वर्ती क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।