धनबाद : कोयलांचल धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बिहार में बालू खनन के अलावे कोयला, शराब और बिल्डिंग कारोबार से जुड़े सिंडीकेट से जुड़े आधा दर्जन व्यवसायियों और उद्योगपतियों के ठिकाने पर एक साथ ईडी की छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों कि माने तो पटना, कोलकाता, रांची और हजारीबाग के अलावा धनबाद में भी छापेमारी की कार्यवाही जारी है। धनबाद में जिन 5 लोगों के यहां रेड चल रहा है, उनमें जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल के आवास और कार्यालय शामिल हैं। धनबाद, झरिया और सिंदरी में यह कार्यवाही चल रही है।
सोमवार अहले सुबह 04 बजे ईडी द्वारा बिहार मे बालू खनन से जुड़े मामले पर दबिश देते हुए बड़ी कार्यवाही शुरू की है। इस सिंडीकेट का जुड़ाव राजद के करीबी सुभाष यादव की कंपनी से है और लालू राबड़ी के खाते में 50 लाख रूपये का ट्रांजैक्शन के मामले 2015 में हुए है। वही बालू खनन से जुड़े मामले में गड़बड़ी को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) भी ब्रॉडसन कंपनी की जांच कर रही है। इस मामले में पहले से ही केस दर्ज है और इओयू की जांच को आधार बनाते हुए ईडी ने कार्यवाही शुरू की है।
बालू माफियाओं पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। धनबाद से लेकर हजारीबाग तक ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। वहीं इसी क्रम में धनबाद, हजारीबाग, औरंगाबाद, कोलकाता में ईडी की छापेमारी की जा रही है।
आपको बता दें कि धनबाद में हो रहे हैं ईडी की छापेमारी में जगनारायण सिंह के पॉलिटेक्निक स्थित बंगले में सुबह से ही ईडी ने अपनी दबिश दे दी। मालूम हो कि जगन सिंह कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व नवरंगदेव सिंह के पुत्र है और मूलतः बिहार के निवासी हैं।
जगनारायण सिंह, कोयला, शराब, रियल स्टेट के साथ बालू का कारोबार करते हैं। स्थानीय सूत्रों की माने तो सोमवार की सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, पॉलिटेक्निक रोड स्थित आवास व दफ्तरों पर दबिश दिया है जहां आय से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं।
ईडी के दबिश के बाद से धनबाद के वैसे भी कारोबारी जो की बालू खनन मामले से जुड़े हैं, उन सभी में खलबली मच गई है। अब देखने वाली बात यह होती है कि इस छापेमारी से ईडी को क्या कुछ हासिल होता है और कौन कौन से राज खुलकर सामने आते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।