रांची। झारखंड का अति नक्सल प्रभावित जिला चाईबासा नक्सलियों का सेफ जोन बन गया था। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चाईबासा के एक ही इलाके में लगातार सुरक्षाबलों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगा रहे हैं लेकिन सुरक्षा बलों और झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के हर मनसूबे को ध्वस्त करते हुए पांच दिनों में 29 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम को बरामद किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।