रांची। झारखंड पुलिस एसोसिएशन का तीन दिवसीय महाधिवेशन 15, 16 एवं 17 जून 2023 को भव्य रूप से किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अपने सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के साथ पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि रिम्स के ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय झारखंड पुलिस एसोसिएशन का 103 वीं स्थापना वर्षगांठ एवं सप्तम महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यक्रम में हमारे डीजीपी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे । साथ ही साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी हम लोग आमंत्रित कर रहे हैं।

पहला दिन

15 जून को प्रथम सत्र में सप्तम महाधिवेशन का शुभारंभ होगा। द्वितीय सत्र में चिंतन एवं मार्गदर्शन सत्र आयोजित होगा, जिसमें अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा और तृतीय सत्र में आम सभा आयोजित की जाएगी, इस सत्र में पर्यवेक्षक गण अपना मतदान संबंधी अनुशासन समझाएंगे एवं उम्मीदवार वोटरों से अपना परिचय देते हुए वोट के अपील करेंगे।

दूसरे दिन

वहीं 16 जून को सुबह 8:00 मतदान का कार्यक्रम होगा, जो शाम तक चलेगा और 17 जून को चुने गए नए पदाधिकारी का पदभार ग्रहण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

1178 करेंगे मतदान

योगेंद्र सिंह ने कहा कि महाधिवेशन में पंच पदों पर नामांकन किया गया है। अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार हैं, उपाध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवार, महामंत्री पद पर दो उम्मीदवार, संयुक्त सचिव पर चार उम्मीदवार एवं संगठन सचिव पद पर तीन उम्मीदवारों ने नामकरण किया है। इस तरह से पांच पद पर कुल 17 सदस्यों का केंद्रीय चुनाव का नामांकन किया गया है । वहीं महाधिवेशन को पूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए समिति की गठन की गई है , जिसमें स्वागत समिति, पत्रकार समिति, अवसान समिति , लेखा समिति, भोजन समिती , यातायात समिति, इस तरह से कुल छह समितियां में कुल 67 सदस्यों को शामिल किया गया है ,जो अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। वहीं 1178 मतदाता मतदान करेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरी की मांगे

अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में जो झारखंड पुलिस एसोसिएशन की मांगे थी, उसे पूरा किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों को 13 माह के वेतन के बदले काटे गए 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश को वापस किया गया। पुरानी पेंशन योजना वापस की गई और उसे लागू किया गया है, नई पेंशन योजना हमारे विरोध शुरू में की गई थी परंतु पूर्व के सरकार ने इसे अनसुनी कर देते थे। इसके अलावा सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2016 पूर्व के सरकार द्वारा बनाई गई थी, जो सिपाही संवर्ग के प्रोन्नति में भेदभाव हो रही थी तथा आगे भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, प्रोन्नति में बाधा उत्पन्न हो रही थी , हम लोगों के बातों को एवं मांगों को मुख्यमंत्री ने पूरा किये हैं इससे पहले से सिपाही संवर्ग के पुलिसकर्मियों उत्साह एवं उमंग की लहर दौड़ गई है।

इस मौके पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय राम ने कहा कि जो कार्यक्रम हो रहा है ये 20 मई 1920 को कोलकाता में इसकी शुरुआत की गई थी, पिछले साल कोविड था, इसलिए हम लोगों ने इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन नहीं कराए थे, इसलिए इस बार सब कुछ ठीक-ठाक है, तो हम लोग कार्यक्रम का रूप रखा तैयार किया जो भव्य तरीके से होगा।इस अवसर पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम , संयुक्त सचिव महताब आलम, प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र सिंह, संगठन सचिव अंजनी कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव, वायरलेस सचिव सुरेंद्र राय, नरेंद्र कुमार, जैप 10 के अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, आईआरबी पांच के अध्यक्ष लाल शर्मा ,श्रीकांत शर्मा , राजकुमार यादव , अभय कुमार सिंह , नीरज पाठक, क्षेत्रीय मंत्री सुश्री भारती, गौतम बरेली सहित सभी संगठन के सदस्य गण उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *