देश-दुनिया के इतिहास में 04 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। चीन की राजधानी बीजिंग में सेना ने 04 जून 1989 को निहत्थे लोकतंत्र समर्थकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन बंदूकों और टैंकों से कार्रवाई की थी। इसे इतिहास में ‘थ्येनआनमन स्क्वायर नरसंहार’ के तौर पर जाना जाता है। चीन सरकार के आदेश पर हुई इस सैन्य कार्रवाई में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस नरसंहार के सार्वजनिक हुए ब्रिटिश खुफिया राजनयिक दस्तावेज में पूरा ब्योरा दर्ज है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।