रांची। कैबिनेट के फैसले में झारखण्ड पुलिस सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2016 को निरस्त किए जाने के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कैबिनेट के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है । योगेंद्र सिंह ने कहा है कि हम लगातार इसके लिए मांग कर रहे थे और कैबिनेट की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ है यह स्वागत योग्य है , इसे झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है, और इसके लिए झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी गण कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ चल रहे थे और सभी की कोशिशों का यह प्रतिफल है कि आज सफलता मिली है । उन्होंने आगे बताया कि झारखण्ड पुलिस सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2016 को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन प्रारंभ से ही आन्दोलनरत थी। झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा समाप्त करने हेतु जोरदार तरीके से मांग की गयी जिस के आलोक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तत्कालीन गृह सचिव एवं पुलिस मुख्यालय के तत्कालीन महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी 25.02.2019 को एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा सीमित प्रतियोगिता परीक्षा भविष्य में होना है अथवा नहीं, के बिन्दु पर एसोसिएशन से विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा। इस प्रकार पिछले 6-7 वर्षो से लगातार झारखण्ड पुलिस एसोसिशन इस नियमावली को समाप्त कराने के लिए प्रयत्नशील थी। बुधवार को झारखण्ड सरकार की केन्द्रीय मंत्रीपरिषद की बैठक में इस नियमावली को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से झारखण्ड पुलिस के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों में प्रसंन्ता की लहर दौड़ गई है तथा सभी ने एक स्वर से सरकार के इस निर्णय की सराहना किए हैं। इस निर्णय से 1250 से अनि० पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होंगे तथा इतनी ही संख्या में सिपाही संघ से सअनि में प्रोन्नति होगी।झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी मंत्री परिषद के सदस्यों को आभार प्रकट किया । साथ ही साथ मुख्य सचिव, गृह-सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड को भी आभार प्रकट करती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।