मोबाइल से हुआ था दोनो के बीच संपर्क फिर हुआ प्यार
बोकारो। प्रेमी द्वारा शादी का वादा कर मुकरने पर एक प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठी रही। गाँव मे यह खबर फैलते ही लोगो मे खलबली मच गई। हालांकि कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय व ग्रामीणों द्वारा लड़की को शादी करा देने के आश्वासन के बाद वह धरने से उठी । यह प्रेम प्रसंग का मामला कसमार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है। बताया जाता है कि रघुनाथपुर के चंदन एवं करमी इन दोनों के बीच मोबाइल पर सम्पर्क हुआ जो बाद में प्यार मे बदल गया। कुछ दिन बाद वे दोनों घुल-मिल गये और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। दोनों घुमने-फिरने भी लगे और साथ जीने और साथ मरने की कसम भी खाने लगे, लेकिन प्रेमी के अभिभावक इस शादी से इन्कार कर रहे थे। इस बीच शनिवार को प्रेमिका करमी कुमारी अपनी नानी के साथ प्रेमी के घर आ धमकी। प्रेमी के अभिभावक घर घुसने नहीं दिया तो वह दरवाजे पर ही बैठ गयी। इस बात की जानकारी जब स्थानीय मुखिया समेत जब अन्य ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी कसमार थाने को दी। कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय दलबल के साथ रघुनाथपुर पंहुचे और दोनों के पिता अभिभावकों को बुलाकर शादी करा देने पर समझौता कराया। फिलहाल लड़की अपने पिता के घर में रहेगी। चूंकि लड़का अभी हैदराबाद में नॉकरी कर रहा है। पुलिस ने लड़के के परिवार वालो को वापस बुलाने के लिए दो दिनों का मौहलत दिया है साथ ही कहा है कि लड़के को घर बुलाकर शादी की तिथि मुकर्रर करने की सलाह दी है। अगर लड़का पक्ष इससे इंकार करता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत करवायी की जाएगी। इस समझौता वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गाँव के गण्यमान्य लोग सहित दोनो पक्षों के कई लोग मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।