बोकारो। इमरान प्रतापगढ़ी के जरिए कांग्रेस अल्पसंख्यकों को एकजुट करने में लगी हुई है इसी के उद्देश्य से बोकारो के सिवनडीह स्थित कर्बला मैदान में कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम हुआ। प्रतापगढ़ी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत की बाजार कम होगी तभी भाजपा कम होगी। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहां की ₹2 हजार के नोट को बंद करने की बात आ रही है ऐसी में कहा जा सकता है कि कर्नाटक चुनाव के बाद अब भाजपा को लगा की 2 हजार का नोट कोई काम का नहीं ऐसे में इसे बंद करना ही उचित है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आज भाजपा पूछती है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया तो हम आपसे पूछ रहे हैं कि आपने 2000 हजार का नोट 7 साल तक नहीं चला पाए ऐसे में 70 सालों का हिसाब आप क्या मांगेंगे। बताते चलें कि कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भारत जोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया जहां प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री आलमगीर आलम मंत्री बन्ना गुप्ता मंत्री बादल पत्रलेख के साथ-साथ पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के अलावे अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। खचाखच भरे भीड़ को संबोधित करते हुए प्रतापगढ़ी ने लोगों को एकजुट रहने का अपील किया और कहा कि आने वाला 2024 का चुनाव कांग्रेस का होगा और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर बैठाना है ऐसा संकल्प लेना है क्योंकि नफरतों की बाजार को मिटा कर आपसी भाईचारे का दुकान खोलना है और इसी के तहत भारत जोड़ो कार्यक्रम किया जा रहा है जहां कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो अभियान के तहत राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की।