हत्याकाण्ड के साजिश का जिम्मा अमन व मंयक गैंग के सक्रिय सदस्य को था

घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग : ऋत्विक कम्पनी के प्रोजेक्ट को-आर्डिनेटर शरत बाबू हत्या मामले का उदभेदन कर लिया गया है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने काण्ड का उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया था। उपरोक्त टीम द्वारा अनुसंधान करते हुए इस काण्ड के पीछे की साजिश तथा साजिशकर्ताओं के संदर्भ में पता लगाया गया। टीम द्वारा अनुसंधान करते हुए काण्ड में शामिल शूटर्स तथा रेकी करने वाले लोगों की पहले पहचान की गई फिर काण्ड का उदभेदन भी कर लिये जाने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया की हत्याकाण्ड की साजिश अमन साहू एवं कथित मंयक सिंह के निर्देशन मे उसके गैंग के अत्यन्त सक्रिय सदस्य चन्दन साहू पिता लोकनाथ साहू, साकिन साकूल, थाना – पतरातू जिला रामगढ़ के द्वारा अपने अन्य साथियों जयमंगल मिश्रा पिता स्व उदयनाथ मिश्रा, मो जाहिर अंसारी उर्फ टैक्सी पिता इसराईल अंसारी, अमन साव पिता-बासूदेव साह, फिरोज अंसारी उर्फ छोटका पिता- सफीक अंसारी, वारिस असारी उर्फ मूसा, सभी साकिन- साकूल, थाना- पतरातू जिला रामगढ़ के साथ मिलकर रचा था। टीम के सदस्यों द्वारा अप्रैल माह में कई बार तथा 4 व 6 मई को भी घटनास्थल तथा ऋत्विक कम्पनी के कार्यालय तथा उनके पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आने – जाने की रास्ते की रेकी की थी।
घटना के लिए चन्दन साव अपने साथियों के मदद से 2 चोरी की बाईक का प्रबंध करने का प्रयास किया। चोरी का बाइक उपलब्ध नही होने पर जाहिर अंसारी उर्फ टैक्सी को अपनी बाईक इस्तेमाल करने के लिए मनाया। चन्दन साव द्वारा एक नई बाईक का इंतजाम किया गया। घटना के दिन 9 मई को सभी अपराधी साकूल गॉव मे एक साथ मिले। घटना की योजना को अंतिम रूप दिया। इसके बाद चन्दन साहू अपने अन्य साथियों जयमंगल मिश्रा, मो जाहिर अंसारी उर्फ टैक्सी, अमन साव, फिरोज अंसारी उर्फ छोटका, वारिस असारी उर्फ मूसा, सभी साकूल, पतरातू, रामगढ़ से पकरी बरवाडीह बड़कागांव घटनास्थल पर 2 बाईक से आये। बाईक को किनारे खडा कर स्कॉर्पियो के आने का इन्तजार करने लगे। इसी बीच चन्दन साहू के द्वारा अपने साथी जयमंगल मिश्रा के साथ निगरानी करने लगा। शूटर्स को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। करीब 12 बजे दिन शूटर्स चन्दन साहू एवं जयमंगल मिश्रा के द्वारा सूचना दी गई कि शरत बाबू की गाड़ी पहुँचने वाली है। ये सूचना मिलते ही वारिस उर्फ मूसा एवं फिरोज उर्फ छोटका हथियार के साथ घटनास्थल पर खड़े होकर गाड़ी का इंतजार करने लगे। अमन एवं जहिर दोनों बाईक को स्टार्ट कर रखे थे। इसी बीच शरत बाबू की गाड़ी घटनास्थल पर पहुँची। फिरोज उर्फ छोटका तथा वारिस उर्फ मूसा के द्वारा शरत बाबू पर ताबड़- तोड़ फायरिंग किया। इसी बीच शरत बाबू के ड्राइवर द्वारा गाडी को तेजी से भगाकर एन०टी०पी०सी० कार्यालय, बड़कागांव पहुँचाया गया। फायरिंग के तुरन्त बाद चारों शूटर्स मोटरसाईकिल में बैठकर हजारीबाग होते हुए रामगढ़ की तरफ भाग गये। इन शूटर्स के द्वारा पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में मो० जहीर अंसारी उर्फ टैक्सी तथा जयमंगल मिश्रा दोनों सांकुल थाना पतरातू जिला रामगढ़ के निवासी है। इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त काला रंग का स्पेलण्डर एन०एक्स०जी०, ग्रे रंग का स्पेलण्डर औऱ दो (02) स्मार्ट फोन बरामद हुआ । इससे संबंधित मामला बड़कागांव थाना मे दर्ज है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *