सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के बलडेगा मनोहर डाउन में चिप्स लदा एक हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में हाईवा का चालक गाड़ी में ही फंस गया था और खलासी दूर में जा गिरा। दुर्घटना के बाद आस पास के ग्रामीणो का भीड़ उमड़ पड़ा, इधर ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी हीरालाल महतो को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में फंसे चालक को सुरक्षित निकाल लिया। चालक को गंभीर चोटें भी आई है जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलडेगा में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हाईवा JH07D7491बिरमित्रपुर, ओडिशा निवासी चंदन साहु का है, जो उनके पिता देवेंद्र साहु के नाम से रजिस्टर्ड है। बलडेगा मनोहर डाउन के पास संकीर्ण पुलिया के पास एक अल्टो कार को साइड देने के क्रम में यह हाईवा पलटी है। गाड़ी में लदे चिप्स की भी जांच की जायेगी की चिप्स वैध है या अवैध। इधर गाड़ी ऑनर ने बताया कि हाईवा केरसई से चिप्स लेकर जलडेगा जा रहा था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।