लोहरदगा : देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दशहरा कार्यक्रम 2023 को लेकर शिशु मंदिर बड़की चापी के दामोदर वचाव आंदोलन लोहरदगा, युगांतर भारती सिद्रोल रांची एवं लातेहार जिला का संयुक्त बैठक की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दामोदर वचाव आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री झारखंड सरकार विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय के द्वारा माता सरस्वती एवं भारत माता की तश्वीर पर पुष्पार्पण, सरस्वती शिशु मंदिर चापी की बालिकाओ द्वारा स्वागत गान के साथ शुभारंभ की गयी। इस अवसर पर सरजू राय जी ने कहा कि दामोदर वचाव आंदोलन का उद्देश्य आज लगभग पूरा हो चुका है, दामोदर नद लगभग 80% स्वच्छ हो गया है चुल्हापानी से लेकर चंदवा तक तो कभी भी गन्दगी थी ही नही चुल्हापानी का जल आज भी स्वच्छ और निर्मल है वहाँ का पानी पीने से अभी भी पेट की कई तरह की बीमारी ठीक होती है। राय ने कहा कि अब हमलोग गंगा दशहरा कार्यक्रम पर दामोदर नद को स्वच्छ करने में मदद करने वालों का हम गंगा दशहरा के दिन यानी 30 मई से लोगों का धन्यवाद/आभार यात्रा निकालकर धन्यवाद देंगे. उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में अब चुल्हापानी, सलगी, कुडू, लोहरदगा का नाम हो रहा है तो सलगी एवं चापी पंचायत को आदर्श पंचायत सरकार से बनाने की मांग करेंगे ताकि चूल्हापानी गांव तक सड़क सहित अन्य सुविधा जल्द वहां जाने वाले पर्यटकों को मिले। जब मैं पहली बार 2004 में चूल्हापानी आया था तब ना सड़क थी ना बिजली यहां तक कि वहां के लोगों को पता तक नहीं था कि वे लोहरदगा जिला में रहते हैं या पलामू /लातेहार में आज यहां चार पहिया वाहन पहुंच जाती है बिजली गांव में जल रहा है। उन्होंने किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए सड़क के मरमति रास्ता में पानी टेंकर से पेयजल के साथ-साथ मेडिकल टीम ही भेजने की मांग की है,युगांधर भारती सिदरोल के सचिव आशीष शीतल ने कहा जल है तो कल है साथ ही पर्यावरण बचाना सबका उद्देश्य रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें किसी तरह की समस्या से ना जूझना पड़े। जिला संयोजक बालकृष्ण सिंह ने कहा की आगामी 29 मई को ही सैकड़ों लोगों की संख्या में लोग चुल्हापानी पहुंचते हैं राठौर भजन कीर्तन करते हैं साथ ही 30 मई को गंगा दशहरे का अवसर पर पूजा पाठ करते हैं और साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी लोग अपने गंतव्य की ओर जाते हैं दामोदर बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता के द्वारा दर्शनार्थियों कि हर तरह की सुविधा देने का प्रयास करेगी। बड़की चापि में बैठक के बाद लोहरदगा सर्किट हाउस आकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात कर सलगी पंचायत एवं बड़की चापि पंचायत के समस्याओं को अवगत कराया साथ ही 30 मई को गंगा दशहरा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन यदुनंदन तिवारी ने किया. इस अवसर पर राजकिशोर महतो, धर्मेंद्र तिवारी, आशीष शीतल, बालकृष्ण सिंह , रामस्वरथ साहू, वीरेंद्र सिंह, आनंद जी रांची, राजू सिंह, राजेंद्र यादव, मंटू केसरी, मनोज महतो , मनीष गुप्ता चंदवा, भूषण प्रसाद, बाबूलाल उरॉव ग्राम पंचायत समिति सदस्य सलगी, सीमा कुमारी मुखिया सलगी, भिरगुनंदन तिवारी, दुबराज वर्मा, सुभाष यादव, जयनारायण प्रजापति, संजय वर्मा, विनोद सिंह, अजय पंकज , विपिन भारती, सरजू साहू, मनोहर मोदी, वीरेंद्र उरांव, लालगौरी शंकर नाथ शाहदेव, भोपाल पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।